पत्रकारों पर छापामार कार्रवाई मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की वर्चुअल निंदा बैठक आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की अध्यक्ष रूनू हजारिका, चेयरमेन सुरेश कदम और राष्ट्रीय महामंत्री तुषार पटेल की अध्यक्षता में विगत दिवस एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भिण्ड निवासी संजीव शर्मा भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद विरोधी कानून वाले केस में भारतीय पुलिस ने न्यूज क्लिक से जुडे 46 पत्रकारों और कंट्रीव्यूटर्स के घरों पर छापामार कार्रवाई कर उनके फोन और लेपटॉप जब्त कर लिए। देश में चल रही मीडिया पर तानाशाही का यह ताजा नमूना है। उन्होंने कहा कि पहले जहां कानून संविधान से चलता था, अब राजनीति खास एक पार्टी विशेष से चल रहा है, जो ठीक नहीं है। मैं इस कार्रवाई की कठोर शब्दों में निंदा करती हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, उसकी स्वायत्ता और आजादी भी जिंदा रहना चाहिए। इस तरह की कार्रवाई प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने दिल्ली पुलिस और केन्द्र सरकार की कार्रवाई को अनुचित करार देते हुए पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर दिल्ली पुलिस और केन्द्र सरकार द्वारा मुकद्दमे वापस नहीं लिए गए तो संगठन द्वारा पूरे देश में प्रदेश से लेकर जिले तक राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति सीजेआई डीवाय चन्द्रचूड को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।