पांच-पांच हजार के दो इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

देहात थाना पुलिस एवं साइवर सेल ने की संयुक्त कार्रवाई

भिण्ड, 06 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्र के रसकलाल मैरिज गार्डने के पास गोली मारकर की गई एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के इनामी दो आरोपियों को देहात थाना पुलिए एवं साइवर सेल ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पांच सितंबर 2023 को शाम 6.30 बजे रसकलाल मैरिज गार्डन के सामने वाली गली में नीलेश जाटव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर से थाना देहात के अपराध क्र.555/2023 धारा 302, 147, 148, 149 भादंवि, 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त हत्या काण्ड का खुलासा किया जाकर हत्या में शामिल छह आरोपीगणों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा अन्य आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपीगण अपराधी एवं शातिर प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो घटना दिनांक से फरार होकर गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार द्वारा सायबर सेल भिण्ड को थाना देहात के साथ टीम में लगाया गया। उक्त टीमों द्वारा घटना के बाद से ही घटना स्थल के आस-पास मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया। उक्त टीमों द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। गुरुवार को सक्रिय मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपीगण भारौली रोड मण्डी गेट के सामने कहीं बाहर जाने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस बल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।