दूसरे आरोपी ने न्यायालय में किया समर्पण
भिण्ड, 06 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं एएसपी संजीव पाठक, प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक पूनम थापा के निर्देशन में चलाए जा रहे स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के तहत अजाक थाना भिण्ड पुलिस ने पानीपत हरियाणा से एक स्थाई बारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। जबकि दूसरे आरोपी ने स्वयं ही न्यायालय में समर्पण कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना अजाक भिण्ड के अपराध क्र.06/20 धारा 353, 332, 186, 294, 506, 34 भादंवि, 3(1)द,ध, 3(2)व्हीए एसटी/एससी एक्ट में घटना दिनांक से फरार दो आरोपियों के विशेष न्यायालय एस्ट्रोसिटी भिण्ड द्वारा जारी स्थाई वारंटियों की तलाश पानीपन हरियाणा में जाकर की गई। एक वारंटी पानीपत में सायवर सेल की मदद से मिलने पर चार अक्टूबर को उसे गिरफ्तार किया गया। जिसे गुरुवार को विशेष न्यायालय में पेश करने से पूर्व दूसरे वारंटी ने पुलिस के दवाब के कारण न्यायालय में समर्पण कर दिया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, सउनि शिवनारायण सिंह, आरक्षक अमरीश तिवारी, महिला आरक्षक बीनू तोमर, चालक प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक राजकुमार, आरक्षक सतेन्द्र शर्मा, सायवर सेल के प्रधान आरक्षक महेश कुमार एवं आरक्षक राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही।