भिण्ड, 06 अक्टूबर। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खरिका में प्रसव पीडा से कराह रही महिला को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को गुरुवार को सूचना मिली कि भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खरिका में चिकित्सा वाहन के व्यस्त होने से प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को कोई साधन नहीं मिल रहा है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल अटेर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए मौके रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रघुवीर सिंह सिकरवार, पायलेट उमेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर बताया कि 27 वर्षीय महिला को प्रसव पीडा हो रही थी, उसके पति ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 सेवा द्वारा तत्काल महिला को परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर ले जाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के परिजन ने डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया है।