स्वीप गतिविधि अंतर्गत गांव-गांव जाकर किए जा रहे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

विधानसभा क्षेत्र लहार में निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली

भिण्ड, 26 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भिण्ड जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वीप गतिविधि संचालित की जा रही हैं। जिले में मतदाताओं को जागरुक करने हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के तहत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता जागरुकता अभियान अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भिण्ड जिले की विधानसभा क्षेत्र लहार में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया। ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। शासकीय अधिकारियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी गांव-गांव जाकर मतदाता जागरुकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, महिला परिचर्चा, हस्ताक्षर अभियान, मेलों व हाट बाजार में जागरुकता कार्यक्रम, नुक्कड नाटक सहित स्टीकर एवं पैम्प्लेट के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करते हुए बताया जा रहा है कि वे बिना भय, लालच एवं दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करें।