प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा समाज को सम्मान देने का काम किया : आर्य

विश्वकर्मा जन संगठन द्वारा चल समारोह एवं संभागीय महासम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 25 सितम्बर। विश्वकर्मा जन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बेताल विश्वकर्मा एवं डॉ. गोविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में भव्य चल समारोह एवं विश्वकर्मा समाज का संभागीय महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महंत 108 परमात्मा दास महाराज डबरा ने अतिथियों से विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना करवाकर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य एवं अध्यक्षता भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के सुपुत्र युवा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने की।
इस अवसर पर पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में देश में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया जिसने विश्वकर्मा समाज को सम्मान देने का काम किया। विश्वकर्मा समाज के कल्याण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 हजार करोड की विश्वकर्मा कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया और विश्वकर्मा समाज की पार्टी में हिस्सेदारी हो, संगठन में हिस्सेदारी हो उसके लिए मैं पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से आपकी वकालत करूंगा। साथ ही आप सबके आशीर्वाद से मैं विधायक बनूंगा और विधायक बनने के बाद विश्वकर्मा समाज के लिए 10 लाख रुपए की राशि सामुदायिक भवन के लिए लालसिंह आर्य देगा और जहां भी विश्वकर्मा समाज को मेरी जरूरत होगी आपके सुख-दुख में आपका सेवक हमेशा विश्वकर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहेगा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

युवा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा विश्वकर्मा समाज कल्याण के लिए जो योजना लागू की गई हैं, उसका हम सभी लोगों को लाभ लेना चाहिए और साथ ही अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाएं, जिससे उस परिवार का भला हो सके उस समाज का विकास हो सके।
कार्यक्रम में विश्वकर्मा महापंचायत के प्रदेश संयोजक राजेश विश्वकर्मा, विश्वकर्मा जन संगठन के संरक्षक मोहन विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव मनोज विश्वकर्मा, संभागीय प्रभारी जुगल किशोर विश्वकर्मा, संभागीय अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, लोह-काष्ठ प्रकोष्ठ कांग्रेस ग्वालियर चंबल संभाग के संभागीय अध्यक्ष रामप्रताप विश्वकर्मा, महिला मोर्चा ग्वालियर जिलाध्यक्ष रानी विश्वकर्मा, महिला मोर्चा दतिया अध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा एवं ग्वालियर-चंबल संभाग से समाज के सैकडों लोग उपस्थित रहे।