घर-घर पहुंच रहा है मतदान मेरा अधिकार, मेरा मत मेरा स्वाभिमान का संदेश
भिण्ड, 25 सितम्बर। स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरुकता के संदेशों को सभी मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए भिण्ड जिले में अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग निर्भीक होकर करें का संदेश देने के लिए सेल्फी प्वाइंट से फोटो लेकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है।
जिले के शासकीय कार्यालयों में सेेल्फी प्वॉइंट बनाया गया है। जिसके अंतर्गत मतदाताओं द्वारा सेल्फी स्टेण्ड का उपयोग कर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। मेरा मत, मेरा स्वाभिमान, मतदान मेरा अधिकार के संदेश से युवाओं और विशेषकर नये जुडे मतदाताओं को जोडा जा रहा है।