भिण्ड-लहार रेल लाइन बिछाने की रेल मंत्री से की मांग

भिण्ड, 24 सितम्बर। भिण्ड से लहार, कोंच तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग भाजपा पिछडा वर्ग जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर की।
उन्होंने चर्चा में बताया कि देश में चम्बल का सिर्फ एक ही पक्ष रखा गया है कि यहां डकैत निवास करते हैं, लेकिन दूसरा पक्ष नहीं बताया जाता कि देश की सरहद पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूत इसी चंबल अंचल के हैं। इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए भिण्ड-लहार से कोच तक रेलवे लाइन बिछाई जाए, जिससे यहां के निवासियों को आवागमन के साधन विकसित होंगे एवं व्यापार में उन्नति होगी। उन्होंने कहा कि लहार क्षेत्र में कद्दावर नेता हैं जो जिले की राजनीति के प्रमुख स्तंभ हैं, लेकिन उन्होंने क्षेत्र को रेलवे की सुविधा के लिए कोई प्रयास नहीं किए।