माझी समाज की महापंचायत में भाजपा को याद दिलाया वादा

रैली निकालकर गोलंबर तिराहा पर लगाया जाम, एसडीएम को दिया ज्ञापन

भिण्ड, 24 सितम्बर। मांझी समाज समाज की महापंचायत का आयोजन नया बस स्टैण्ड देव वाटिका में किया गया। जिसमें संपूर्ण मप्र का माझी समाज एकत्रित हुआ।
मंच को संबोधित करते हुए केशव मांझी ने कहा कि मैं भी भारतीय जनता पार्टी का हूं, परंतु मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यदि समाज की बात आएगी तो मैं समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहूंगा, भाजपा सरकार द्वारा 2003 में घोषणा की गई थी कि भोई, डीमर, कहार, केवट मल्लाह, निषाद, कश्यप, रायकवार, वाथम आदि को जनजाति का अधिकार प्रदान किया जाएगा, परंतु आदेश जारी होने के पश्चात भी आज तक आदेश पर कोई अमल नहीं किया गया।
वहीं टीकाराम रायकवार ने समाज से अपील करते हुए कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम भाजपा को वोट नहीं देंगे। सभी ने जब तक मांझी समाज को जनजाति का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक भाजपा को वोट न देने की शपथ ली। इस दौरान देव वाटिका से रैली के रूप में उपस्थित संपूर्ण माझी समाज ने गोलंबर तिराहा अटल चौक पर आक्रोशित होकर जाम लगाया। इस दौरान मांझी समाज द्वारा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। अंत में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मप्र राज्य पिछडा वर्ग अनुसूची क्र.12 पर अंकित ढीमर, भोई, कहार, मल्लाह, नावडा, तुरहा, केवट (कश्यप, निषाद, रायकवार, बाथम), वृतिया, सिंगरहा, जालारी, (जालारनलु, बस्तर जिले में) सोंधिया आदि जाति समूह को विलोपित करने की मांग, शासन के आदेश क्र. एफ 7/47/2016 आ.प्र./भोपाल/ एक जनवरी 2018 के आदेश में संशोधित आदेश जारी किया जाए। इसी प्रकार चार सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम अंकित गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय माझी समाज के सैकडों लोग उपस्थित थे।