विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

भिण्ड, 30 अगस्त। विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल भिण्ड में मंगलवार को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रस्सा-कस्सी अंतर्सदन (इंटर हाउस) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के चारों हाउस (गंगा, यमुना, नर्मदा व कावेरी) के प्रतियोगियों को माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के क्रीडा अधिकारी पंकज परमार, अमित भदौरिया, करतार सिंह ने प्रतियोगिता का आरंभ यमुना और नर्मदा हाउस के बालक वर्ग से कराया, जिसमें नर्मदा हाउस ने प्रथम राउण्ड जीता और वहीं दूसरा राउण्ड गंगा और कावेरी हाउस के बालक वर्ग में हुआ। जिसमें कावेरी हाउस ने बाजी मारी तथा बालिका वर्ग में यमुना और नर्मदा हाउस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें यमुना हाउस की बालिका वर्ग ने बाजी मारी। इंटर हाउस कॉम्पटीशन के फाइनल परिणाम में बालक वर्ग की विजेता टीमों में क्रमश: प्रथम नर्मदा, द्वितीय कावेरी और तृतीय गंगा हाउस स्थानों पर रहीं। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम यमुना, द्वितीय कावेरी और तृतीय गंगा हाउस ने अपना स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता समापन के उपरांत विद्यालय के निदेशक अमित दुबे ने बच्चों को खेल का अर्थ ‘अनुशासन’ बताते हुए चारों हाउस के प्रतियोगी छात्र और छात्राओं को मेजर ध्यानचंद जी के कर्तव्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और खेल गतिविधियों को निरंतर आगे बढाने के लिए क्रीडा अधिकारी और स्पोर्ट कैप्टन व वाइस स्पोर्ट कैप्टन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से हमें खेल की विधाओं का ज्ञान होता है, साथ ही नेतृत्व क्षमता विकसित होती है, इसलिए हमें मेजर ध्यानचंद के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के ऋषि शुक्ला, विनय सिंह कुशवाह व सभी शिक्षकगण मौजूद रहे,। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान व मेजर ध्यानचंद जी के जयकारों के साथ हुआ।