मास्टर ट्रेनर्स देंगे चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

भिण्ड, 30 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन के लिए आयोजित किए जाने वाले जिला, विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षणों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सूची अनुसार समस्त प्रशिक्षणों को समम्यक, सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण आयोजन हेतु निर्धारित टीमों के विषय पर प्रशिक्षण के लिए प्रस्तावित की गई दिनांक में अधिकृत किए गए राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स नियत दिनांक में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है प्रशिक्षण 20 सितंबर तक दिए जाएंगे।
विधानसभा निर्वाचन अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षणों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इनमें प्रशिक्षण आठ सितंबर को जिला नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण, नौ सितंबर प्रथम पाली में विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी स्टाफ को प्रशिक्षण, द्वितीय पाली में आदर्श आचरण संहिता के लिए विभिन्न कानूनी प्रावधान जैसे संपत्ति विरूपण, परिवहन आदि के निर्देशों सहित, 11 सितंबर से 13 सितंबर तक मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रथम, 14 सितंबर को मीडिया की वर्कशॉप, 15 सितंबर को प्रथम पाली निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत गठित विभिन्न दलो का प्रशिक्षण, 15 सितंबर द्वितीय पाली में राजनैतिक दलों का वर्कशॉप, 16 सितंबर को प्रेस मुद्रकों की बैठक एवं कार्यशाला, 19 सितंबर को संपत्ति विरूपण के लिए विभिन्न दलों का प्रशिक्षण, तीन से पांच अक्टूबर तक मतदान दलो का प्रशिक्षण द्वितीय, दो से चार नवंबर तक मतदान दलों का प्रशिक्षण तृतीय, छह अक्टूबर को ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी प्रशिक्षण, छह नवंबर को ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी की सिलिंग एवं रिकार्ड संधारण हेतु प्रशिक्षण, सात नवंबर को सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के दलो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अलावा 28 अक्टूबर को जिला एवं विधानसभा स्तरीय कम्युनिकेशन टीमों का प्रशिक्षण, सात अक्टूबर को सेक्टर ऑफीसर (मतदान केन्द्रों का सत्यापन, क्रिटीकल मतदान, वल्नरेविलिटी मेपिंग, ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी आदि सहित), 23 सितंबर को माईक्रो ऑब्जर्वर, 26 सितंबर को मतगणना कर्मी (पोस्टल वेलेट सहित ), छह सितंबर तक पुलिस बल का प्रशिक्षण, नौ अक्टूबर को ईटीपीव्हीएस तथा सेवा निर्वाचको के पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया एवं मॉकरन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 18 अक्टूबर को मतपत्रों का मुद्रण एवं डांक मतपत्रों का मुद्रण हेतु दलो को प्रशिक्षण, 18 सितंबर को एमसीएमसी टीम का प्रशिक्षण और 10 अक्टूबर को सिंगल विण्डो सिस्टम हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण, 12 अक्टूबर को विभिन्न आईटी एप्लीकेशंस के लिए आईटी अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण, 13 अक्टूबर को वीडियो ग्राफर्स हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। 16 अक्टूबर को वेबकास्टिंग हेतु प्रशिक्षण, दो सितंबर को स्वीप पार्टनर्स विभाग, ईएलसी, चुनाव पाठ्शाला एवं दिव्यांग मित्रों का प्रशिक्षण, 17 अक्टूबर को विभिन्न कार्यों हेतु निर्धारित वाहन प्रभारियों, वाहन चालकों, क्लीनर आदि का प्रशिक्षण, 19 अक्टूबर को बीएलओ का प्रशिक्षण, 23 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली की मार्ककॉपी बनाने हेतु दलों का प्रशिक्षण एवं 20 सितंबर को जिला एवं विधानसभा स्तर के कंट्रोल रूम प्रभारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।