रोजगार सृजन अंतर्गत नि:शुल्क उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एक से

भिण्ड, 30 अगस्त। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल के माध्यम से 10 दिवसीय नि:शुल्क उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड में एक से 10 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
सेडमेप के जिला समन्वयक अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों से स्वीकृत हितग्राहियों को 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षणा प्रदाय किया जाएगा, जिसमें सफल उद्यमी कैसे बनें, उद्यमिता का महत्व अपने उत्पाद की मार्केटिंग कैसे करें। प्रोजेक्ट रिपोर्ट बैंकिंग प्रक्रिया, ब्राण्डिंग आदि के संबंध में विस्तृत रूप से विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कार्यालय में आकर अपना पंजीयन अवश्य कराएं। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप भिण्ड के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा के मोबाइल नं.7000299686 पर भी प्राप्त की जा सकती है।