ग्वालियर, 30 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेवार्थ जनकल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाडी सूरज मनकेले क्रिकेट, धर्मेन्द्र अहिरवार तैराकी, मनीष मौर्य पंजा कुश्ती, रामकरण यादव क्रिकेट, सचिन गोयल पंजा, धनंजय दुबे लॉन टेनिस, संजीव शर्मा क्रिकेट, अरविंद रजक पंजा कुश्ती, दीपक शर्मा तलवारबाजी, हृदय सिंह बॉडी बिल्डर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल, विशिष्ट अतिथि जीडीसीए सचिव संजय आहूजा, मुख्य वक्ता के रूप में सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित रहे। एवं अध्यक्षता कुलपति एलएनआईपीई प्रो. विवेक पाण्डे ने की। खिलाडियों का परिचय मोहनलाल अहिरवार, कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी एवं सचिव मनोज पाण्डे तथा आभार पवन दीक्षित ने व्यक्त किया।
अतिथियों ने अपने उदबोधन में बताया कि खेल एक सकारात्मक सोच एवं स्वस्थ चिंतन से निशक्तता पर विजय पा सकते हैं, खेल राष्ट्रीय एकता एवं समाज रचना में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। कार्यक्रम में छह शिक्षक, 40 बच्चे और फिजिकल कॉलेज के करीब 120 प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित रहे।