भिण्ड, 28 अगस्त। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के दीक्षांत समारोह में लहार के पत्रकार राजू त्रिपाठी की पुत्री आस्था त्रिपाठी को मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल व उच्च शिक्षा विभाग मंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी के कर कमलों द्वारा गोल्ड मैडल प्रदान किया गया। एमए एक्सटेंशन एजुकेशन एण्ड साइंस में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाली आस्था त्रिपाठी को स्वर्ण पदक हासिल हुआ है।
आस्था का कहना है कि धैर्यता के साथ पढाई की तो स्वर्ण पदक हासिल किया, भविष्य में खुद के विकास के साथ-साथ लोगों के काम आ सकूं, ऐसा काम करने का प्रयास है, जिससे खुद के साथ समाज के विकास में भी अपनी अहम भूमिका अदा कर सकूं। आस्था त्रिपाठी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा लहार में ही ग्रहण की, उसके बाद जीवाजी विश्वविद्यालय से स्नातक और साथ ही स्नातकोत्तर से अध्ययन किया, जिसमें स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लहार नगर वासियों ने उन्हें बधाई दी है।