भिण्ड, 27 अगस्त। शहर कोतवाली पुलिस ने गौरी सरोवर के पास से अवैध बंदूक के साथ एक व्यक्ति को पकडा है। उधर सुरपुरा थाना पुलिस ने ग्राम रमा नहर की पुलिया से अवैध कट्टा सहित एक युवक दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को रविवार की शाम गौरी सरोवर के किनारे गस्त के दौरान एक व्यक्ति बंदूक लिए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपी रिषी यादव निवासी ग्राम भटमास पुरा थाना देहात के कब्जे से 12 बोर की दुनाली बंदूक एवं दो जिंदा कारतूस जब्त कर थाने ले जाकर उसके विरुद्ध 25(1-बी)(ए), 27ए आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे दाखिल हवालात कर दिया है।
नहर की पुलिया पर कट्टा सहित युवक पकडा
भिण्ड। सुरपुरा थाना पुलिस ने जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर ग्राम रमा नहर की पुलिया पर संदिग्ध अवस्था में बैठे लवकुश यादव निवासी ग्राम रमा को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध सुरपुरा थाने में आम्र्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर किया गया है।