इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और एनएसएस के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
भिण्ड, 26 अगस्त। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के छात्रों द्वारा शहर में विद्यालय से खण्डा रोड तक मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के तहत रैली निकाली गई तथा वार्ड क्र.पांच के मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
रैली मतदाता साक्षरता क्लब (इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब) और एनएसएस छात्रों द्वारा निकाली गई। मतदाता जागरुकता स्वीप का बैनर और तख्तियां लेकर छात्र जोर जोर से नारे लगा रहे थे- लोकतंत्र की है पहचान-मत, मतदाता और मतदान, वोटर लिस्ट में नाम लिखाएं-वोटर कार्ड सभी बनवाएं, मतदान हमारा अधिकार है और कर्तव्य भी, करें राष्ट्र का जो उत्थान-करें उसी को हम मतदान, हम सबकी ये जिम्मेदारी-डालें वोट सभी नर-नारी, वोट हमारा है अनमोल-कभी न लेंगे इसका मोल।
रैली के पूर्व विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने उपस्थित जनों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की शपथ दिलवाई तथा स्टाफ से संकल्प पत्र भरवाए गए।
इस दौरान विद्यालय की ईएलसी मेंबर प्रीती व्यास ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों हैं। हम अपनी सूझ-बूझ से सुयोग्य एवं ईमानदार उम्मीदवार को वोट दें, जो राष्ट्र विकास के कार्य करें। मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। इलेक्शन एमटी सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जो मतदाता 80 वर्ष से ऊपर के हो गए हैं या दिव्यांग हैं और बूथ तक जाने में असमर्थ है, वे अपने बीएलओ को निर्वाचन के पूर्व फार्म 12-डी भरकर दे सकते हैं, जिससे मतदाता सूची में उनके नाम के आगे पीबी लिख जाएगा और उन्हें अपने घर से ही पोस्टल वोट (डाक मतमत्र) जैसी सुविधा मिल सकेगी।
रासेयो अधिकारी डॉ. गुर्जर ने छात्रों को बताया कि वे अपने घर वालों, पडौसी और परिचितों को मतदान का महत्व समझाकर वोट डालने के लिए प्रेरित करें, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ सके, जो मजबूत लोकतंत्र के लिए बहुत आवश्यक है। इस दौरान प्रभारी केएन वाजपेई, डीडी दीक्षित, प्रीति व्यास, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, मधु शर्मा, घनश्याम राठौर, यतेन्द्र कुमार शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, दिनेश देवेश, विकास शर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।