झूला कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

भिण्ड, 19 अगस्त। परमार्थ महिला सत्संग मण्डल द्वारा श्रावण मास में हरियाली तीज के त्यौहार पर सभी बहनों ने सावन गीत गाकर धूमधाम से मनाया। मण्डल की संयोजिका महिमा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मुख्य अतिथि भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय एवं विधायक पत्नी शैलेश राजावत तथा रानू ठाकुर थीं। मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात सभी बहनों ने झूला कार्यक्रम का आनंद उठाया।

ओबीसी, एससी-एसटी महासभा वर्ग की मौ में सभा आयोजित

मौ। ओबीसी, एसटी-एससी के सभी साथियों को सत्याग्रह में आज मौ नगर में हम सभी की यह पद यात्रा अपने हक और अधिकार के लिए, संविधान को बचाने के लिए इस यात्रा में शामिल होकर देश-दुनिया मे संदेश दिया जाएगा। हमारे हक की लडाई के लिए देश-प्रदेश में हर जगह यह आंदोलन निरंतर जारी रहकर अपने हक की लडाई निरंतर लडना जारी रखेगा और अपनी मांगों को मांगता रहेगा। जब तक हमारी मांगा पूरी नहीं होती आंदोलन प्रतिदिन रफ्तार पकडता रहेगा। इस लडाई से हमारे पिछडे परिवार को कुछ तो राहत जरूर मिलेगी, यह तो आने वाले समय ही बताएगा। फिलहाल आंदोलनकारियों ने अपनी मांग रख मौ नगर में रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समस्त युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।