कांक्सी सरकार पर शुरू हुई दिव्य श्रीमद भागवत कथा, निकली भव्य कलश यात्रा
भिण्ड, 18 अगस्त। लहार क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मजिस्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित कांक्सी सरकार के दरबार में संत 1008 रामशरण दास महाराज की साकेत धाम गमन की स्मृति में दंदरौआ महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज की अध्यक्षता में कांक्सी सरकार के प्रतिनिधि बालकृष्ण दास उर्फ प्रभूजी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार से हो गया है। भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा जल भरकर नगर में सभी मन्दिरों पर परिक्रमा करते हुए शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा अर्चना की गई।
इसके उपरांत भागवताचार्य डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री ने भागवत को वेद और उपनिषद का सार बताया। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान, तीर्थ बास, गौ सेवा, तुलसी पूजा से जो फल मिलता है वह भागवत श्रवण मात्र से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान वैराग्य तथा भक्ति जाग्रत होती है तथा धुंधकारी जैसा पतित प्राणी भी पुनीत हो जाता है। कथा पारीक्षत ऊषा-रमाकांत शर्मा एडवोकेट ने इस सामूहिक भागवत में सभी भक्तों से कथा रसपान कर एवं खुले हाथों से दान कर पुण्य लाभ कमाने की अपील की। इस मौके संत 1008 शिवराम दास महाराज लंका वाले बामौर, महंत रणछोड दास महाराज सिंघपुरा वाले, कांक्सी सरकार युवा कमेटी एवं सैकडो भक्तजन मौजूद रहे।