जन अभियान परिषद की संतों के साथ स्नेह यात्रा प्रारंभ

प्रेम सौहार्द जगाने गांव, कस्बे और शहरी क्षेत्र में जाएगी यात्रा

भिण्ड, 16 अगस्त। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा समाज में प्रेम सौहार्द तथा समरसता का भाव जगाने हेतु स्नेह यात्रा बुधवार से शुभारंभ की गई है। यह यात्रा पूरे प्रदेश के सभी विकास खण्डों में 11 दिन तक निकाली जाएगी। 16 अगस्त से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा में साधु संत समाज में आध्यात्म के रास्ते समाज में शांति, प्यार और सौहार्द का वातावरण निर्मित करने के लिए संवाद भी करेंगे। समाज जनों के मध्य रक्षा सूत्र का बंधन किया गया। स्वामी जी द्वारा धर्म शास्त्रों के आधार पर भारत के सामाजिक सांस्कृतिक विरासत तथा सामाजिक एकता के संदर्भ में उपस्थित जन समुदाय को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
दबोह कस्बे में पहुंची स्नेह यात्रा
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा समाज में प्रेम सौहार्द तथा समरसता का भाव जगाने हेतु यात्रा का नेतृत्व स्वामी वेदतत्वानंद द्वारा किया जा रहा है। यह यात्रा भिण्ड जिले के लहार विकास खण्ड के दबोह नगर से प्रारंभ की गई है। बुधवार को दबोह नगर, ग्राम वेलमा, गेंथरी, आलमपुर, भडेरी, रूरई, मुरावली, छिवावली, सिद्धपुरा, बीसनपुरा में यात्रा का प्रवेश हुआ। प्रत्येक ग्राम में स्वामी जी द्वारा समाज जनों के मध्य रक्षा सूत्र का बंधन किया गया। स्वामी जी द्वारा धर्म शास्त्रों के आधार पर भारत के सामाजिक सांस्कृतिक विरासत तथा सामाजिक एकता के संदर्भ में उपस्थित जन समुदाय को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
दोपहर का जनसंवाद एवं सत्संग ग्राम भडेरी में किया गया तथा सायंकालीन जनसंवाद एवं सत्संग ग्राम पंचायत बीसनपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में समाज जनों ने भाग लिया तथा भारत की एकता तथा अखण्डता हेतु संकल्प लिया। दोनों ही स्थानों पर सह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद के रूप में खिचडी का वितरण किया गया। यात्रा में एसडीएम लहार नवनीत कुमार शर्मा उपस्थित रहे तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने यात्रा का नेतृत्व किया।