हरियाली और पेड पौधे धरती मां की सुंदरता के प्रतीक हैं : कुशवाह

शा. महाविद्यालय मेहगांव में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 06 अगस्त। शा. महाविद्यालय मेहगांव में रविवार को प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (मप्र-छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘मेरी माटी मेरा देश’ वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन अभियान के अंतर्गत उच्च न्यायालय मेहगांव के न्यायाधीश एवं महिला अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर न्यायाधीश राकेश कुशवाह ने बताया कि हरियाली और पेड पौधे धरती मां की सुंदरता के प्रतीक हैं। इन प्रतीकों के बिना मां वेबा जैसी दिखती है। हम सबके निजी स्वार्थों की वजह से पृथ्वी का यह हाल हुआ है। इसलिए हम सबको अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए धरती मां को फिर से हरियाली की चादर ओढ़ाकर, पेड-पौधे लगाकर उसे पुन: सुंदरता की देवी बना सकते हैं। पेड-पौधों के बिना हमारे जीवन का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। अंत में उन्होंने इमली, बेलपत्र, पीपल आम, अमरूद आदि के पौधे रौपे। कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ ने भी एक-एक पौधा लगाया।