गोहद में नवागत एसडीएम पराग जैन ने किया पदभार ग्रहण

भिण्ड, 06 अगस्त। जिले की तहसील गोहद के नवागत एसडीएम पराग जैन ने शनिवार को कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर क्षेत्र की मुख्य समस्याओं के विषय में जानकारी ली।
पदाभार ग्रहण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए नवागत एसडीएम पराग जैन ने कहा कि पीडित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी कार्यालय में मिल सकती है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व एसडीएम पराग जैन भिण्ड में संयुक्त कलेक्टर पद पर आसीन थे, उन्होंने संयुक्त कलेक्टर पद पर रहते हुए भिण्ड में कई सराहनीय काम किए, जो चर्चा का विषय रहे। अगर साफ स्वच्छ छवि वाले अफसरों की गिनती की जाए तो सर्वप्रथम एसडीएम पराग जैन का नाम लिया जाता है।