भिण्ड, 06 अगस्त। शहर के भीमनगर इलाके में चार लोगों ने एक महिला पर कोर्ट में बयान बदलने का दवाब बनाया। जब बात नहीं बनी तो गाली-गलौच करते हुए महिला की मारपीट की और कट्टे फायर कर दिया।
जानकारी के अनुसार फरियादिया दीपाली पत्नी फूलसिंह कुशवाह निवासी कुम्हरौआ रोड भीमनगर भिण्ड ने कोतवाली पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम भीमनगर के ही निवासी आशू जाटव, विजय भदौरिया, मनीष भाटिया एवं गौरव भाटी उसके घर पर आए और उसे घर के बाहर बुलाकर न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में बयान बदलने का दवाब बनाया। जब उसने बयान बदलने से मना किया तो उन लोगों ने उसे गालियां दी और उसके साथ मारपीट की। यह जानते हुए कि कट्टे से गोली चलने पर किसी की जान भी जा सकती है, उन लोगों ने उसकी ओर फायर कर दिया, लेकिन वह बच गई। कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 195ए, 308, 323, 294, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.300/23 पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।