भिण्ड, 06 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरनेम मानहानि केश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाना एक तरह से सच्चाई की जीत हुई है। साथ ही भारत की आदर्श लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप संवैधानिक नियमानुसार न्याय व्यवस्था पर हम गर्व महसूस करते हैं। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के महासचिव, मेहगांव विधानसभा के गांधी चौपाल प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही।
किसान नेता प्रमोद शुक्ला ने कहा कि अब राहुल गांधी की संसद सदस्यता शीघ्र बहाल होने चाहिए। जिससे वे संसद में जाकर देश में व्याप्त अनेक समस्याओं को लेकर केन्द्र सरकार के समक्ष आम जन व किसानों के हित में अपनी बात प्रमुखता से रख सकें। सजा पर लोक लगाने से मप्र में कमलनाथ के नेतृत्व में ग्वालियर-चंबल संभाग सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं में एक जोश, उमंग, उत्साह का संचार हुआ है। निश्चित रूप से आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में प्रदेश व देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।