भिण्ड, 18 जुलाई। बिजली समस्या को लेकर किसानों ने मंगलवार को पुन: आलमपुर में विद्युत वितरण केन्द्र पर फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आज विद्युत वितरण केन्द्र पर कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं मिला। इसके पश्चात आक्रोशित किसान विद्युत वितरण केन्द्र पर ही टेंट लगाकर रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह फिर धरना प्रदर्शन करेंगें। किसानों ने कहा कि जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन बंद नहीं होगा। हमारे गांवों में बिजली कटौती, लाइन फाल्ट आने व लो वोल्टेज की समस्या के कारण कृषि पंपों का नियमित रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है, पिछले कई सालों से हम इस समस्या को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं पर अभी तक कुछ नहीं हुआ।