भिण्ड, 18 जुलाई। समाज के निर्धन तथा वंचित वर्गों को सुलभ एवं समुचित तरीके से त्वरित न्याय दिलाने तथा ‘न्याय सभी के लिए’ संकल्प को आगे बढ़ाते हुए न्यायमूर्ति रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायमूर्ति मप्र उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं सह-अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर द्वारा ‘समाधान आपके द्वार’ अभियान का आरंभ किया गया है। इस संकल्प को आगे ले जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के मार्गदर्शन में प्रचार-प्रसार अभियान का वृहद स्तर पर निरंतर आयोजन किया जा रहा है।
22 जुलाई को आयोजित होने वाले समाधान आपके द्वार योजना शिविर की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने हेतु जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत 11 जुलाई से उक्त योजना का प्रचार-प्रसार पैरालीगल वॉलेंटियर्स के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। भिण्ड शहर में लोगों को ‘समाधान आपके द्वार’ योजना के बारे में जानकारी दी जाकर पेम्पलेट्स वितरित किए गए तथा जिला मुख्यालय पर पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्रीकृष्ण सिंह एवं तहसील लहार में विशाल दीक्षित के माध्यम से जिला भिण्ड एवं तहसील लहार के ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में निवासरत आमजनों को ‘समाधान आपके द्वार’ योजना का मूल उद्देश्य व लाभों के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई। साथ ही समााधान आपके द्वार योजना के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के बारें में समझाया गया, पेम्पलेट्स आदि वितरित किए गए।