देहात में दो स्थानों पर एवं गोहद पुलिस ने एक स्थान पर पकडा जुआ
भिण्ड, 09 जुलाई। देहात थाना पुलिस ने क्षेत्र के महावीर नगर एवं शनिदेव मन्दिर के पास से जुआ खेलते तीन-तीन जुआरी पकडे हैं। उधर गोहद पुलिस ने कस्बे के वार्ड क्र.13 में हारजीत का दांव लगाते आठ लोगों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के महावीर नगर में सिद्द बाबा मन्दिर के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मेन्द्र पुत्र मुरारी बाथम, भानप्रताप सिंह पुत्र अतर सिंह नरवरिया एवं सूरज पुत्र सुरेश सिंह राजावत निवासी भिण्ड को दबोच लिया। उनके कब्जे से 5720 रुपए नगद एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। इसी प्रकार देहात पुलिस ने शनिवार की शाम को ही शनिदेव के मन्दिर के पास खेत में जुआ खेलते सिकन्दर पुत्र रामशंकर छारी मंगदपुरा भारौली रोड, दौलतराम पुत्र रामसहाय शाक्य एवं गुलफान पुत्र इकबाल खान निवासी वार्ड क्र.10 संतोष नगर भिण्ड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ताश की एक गड्डी एवं 5400 रुपए जब्त किए गए।
उधर गोहद थाना पुलिस ने जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर शनिवार की शाम कस्बा के वार्ड क्र.13 में रमेश यादव के घर के बाहर चबूतरा पर हारजीत का दांव लगा रहे रमेश यादव पुत्र सुदामा, राजकुमार पुत्र हरीसिंह माहौर, सूरज उर्फ कल्लू कुशवाह निवासी वार्ड क्र.13 गोहद, महेन्द्र द्विवेदी पुत्र कालीचरन निवासी गोहदी गेट, सुरेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र मरेश यादव, केशव उर्फ श्यामू पुत्र लाखन सिंह यादव, महेश पुत्र भप्पे गौड एवं शिब्बो पुत्र प्रभूदयाल श्रीवास निवासी वार्ड क्र.13 गोहद सहित आठ लोगों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चार हजार 350 रुपए तथा ताश की एक गड्डी जब्त की गई। संबंधित थाना पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।