एनएसयूआई एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन का प्रयास

प्रशासन एवं पुलिस की सतर्कता से नहीं जला पाए पुतला

भिण्ड, 05 जुलाई। मप्र के सीधी जिले में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की शर्मनाक हरकत को लेकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के आह्वान पर एनएसयूआई एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मेहगांव में भिण्ड तिराहे पर पुतला दहन करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस एवं प्रशासन की सतर्कता से कांग्रेस पुतला दहन करने में असफल रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौ रोड पानी की टंकी पास स्थित गांधी प्रतिमा से रैली निकाल कर भाजपा मुर्दावाद, शिवराज सिंह मुर्दावाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने भिण्ड तिराहे पर आकर पुतला दहन करने का प्रयास किया। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था व पुलिस बल के साथ एसडीएम बरुण अवस्थी, एसडीओपी आरकेएस राठौर, थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में तैनात पुलिस बल तीन तीन फायर ब्रिगेड की उपस्थिति में पुतला दहन कार्यक्रम को सफल नहीं होने दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामहरी शर्मा एडवोकेट, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार देशलहरा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित तोमर, प्रमोद शुक्ला, डब्बू पंडित के साथ सैकडों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।