खुशियों की दास्तां : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से युवाओं में दौडी खुशी की लहर

भिण्ड, 05 जुलाई। भिण्ड जिले के निवासी तनुष्का मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से युवा पढ़ाई के साथ-साथ ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षित होंगे और वहीं प्रशिक्षण के साथ-साथ आठ से दस हजार रुपउ का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यह योजना युवाओं के लिए कारगर सिद्ध होगी।
तनुष्का मिश्रा बताती हैं कि मुख्यमंत्री ने सीखो कमाओ योजना उन छात्रों के लिए लागू की है, जो पढ़ाई के साथ-साथ कुछ हुनर सीखना चाहते हैं। जब छात्र हुनर सीखेंगे तो इसके साथ आठ से दस हजार रुपए भी मिलेंगे, विभिन्न ट्रेडों में सीखने का मौका भी मिलेगा। एक समय नौकरी नहीं लगी तो हम अपने हाथ में एक अच्छा हुनर सीखकर स्वावलम्बी बनेंगे और कहीं भी बिजनेस खोल सकेंगे। क्योंकि हमारे पास पढ़ाई और हुनर दोनों ही होंगे। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हम जैसे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए यह योजना प्रारंभ की है।

सीखो कमाओ योजना विद्यार्थियों को बनाएगी आत्मनिर्भर

जिले के निवासी अनुपम मिश्रा ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी। इस योजना को शुरू कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभिनव पहल की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
अनुपम मिश्रा कहते हैं कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड प्रदाय किया जाएगा। निर्धारित आयु वर्ग के युवाओं के सपनों को पूरा करने में यह योजना हर संभव मदद करेगी। प्रशिक्षण प्राप्ति के दौरान उन्हें आठ से दस हजार रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड प्राप्त होने पर उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा जन शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप पात्र होंगे। उन्हें उनके पसंदीदा क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस योजना अंतर्गत युवा बहुत कुछ सीखेंगे भी और पैसे भी कमाएंगे।