नेता प्रतिपक्ष डॉ.सिंह के समक्ष एक सैकड़ा युवा हुए कांग्रेस में शामिल

भिण्ड, 17 जून। कांग्रेस की रीति-नीतियों एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर लहार विधानसभा के एक सैकड़ा युवा कांग्रेस में शामिल हुए। युवाओं को शामिल कराने में मुख्य भूमिका युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष विशाल सिंह परिहार की रही। इस मौके पर लहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने सभी युवाओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं, साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का सभी युवा कार्य करें।