अधिक से अधिक मामलों में मध्यस्थता अपनाया जाना हितकर

भिण्ड, 17 जून। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के निर्देशन में एक्शन प्लान ऑन मीडिएशन 2023 के अनुसार मध्यस्थता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल, जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे ने मध्यस्थता के लाभ एवं मध्यस्थता की वर्तमान में आवश्यकता विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से परिवारों को टूटने से बचाया जा सकता है तथा पक्षकारों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर विवाद का निपटारा किया जा सकता है। वर्तमान समय में मध्यस्थता न्याय प्रक्रिया की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसकी अनुपस्थिति में विवादों का निपटारा सुलभ और मैंत्रीपूर्ण तरीके से हो पाना असंभव है। इसलिए मध्यस्थता प्रक्रिया को अधिक से अधिक मामलों में अपनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्तागण एवं पक्षकार उपस्थित रहे।