विद्यालयीन शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

वर्तमान शिक्षा एवं चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 09 सितम्बर। विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वावधान में शा. हाईस्कूल देहगांव में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह एवं वर्तमान शिक्षा एवं चुनौतियां विषय पर सेमिनार रामकुमार बोहरे एवं कु. प्रियंका बाथम की अध्यक्षता में किया गया।
सर्वप्रथम मां वाणी की वंदना करते हुए पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा तथा क्रांतिवीरों को नमन करते हुए शहीद वेदी पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षकों जिसमें तेजसिंह सिमोलिया प्रधान अध्यापक शामावि इटायली एवं कल्याण सिंह वीरोठिया प्रधानाध्यापक शाप्रावि जितवार सिंह का पुरा, ओमप्रकाश जाटव प्राथमिक शिक्षक शाप्रावि हिन्नाई का पुरा को शिक्षकों की उपस्थिति में शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राजेश राजपूत, अश रीता जोसेफ, शैलेन्द्र कुमार जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने तथा आभार जितेन्द्र सिंह गोयल प्रभारी प्राचार्य ने किया। अंत में दिवंगत शिक्षक साथियों को मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राघवेन्द्र गोयल, रायसिंह जाटव, रामजीत छपरोलिया, श्रीमती गीता गोयल, त्रिवेणी यादव, कल्पना शिवहरे, रणवीर मांझी, दिलीप यादव, राकेश राणा, मुनेन्द्र सिंह तोमर, सूरजभान सिंह गुर्जर, महेश कुमार बिजोलिया, भगवती शरण आदि मौजूद रहे।