कोई नहीं रहेगा कोविड टीकाकरण से वंचित, डोरटूडोर हो रहा है सर्वे

भिण्ड, 09 सितम्बर। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से भिण्ड जिले की जनता को सुरक्षित रखने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने की मुहिम जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य अमले द्वारा चलाई जा रही है।
इस मुहिम में नगर के वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण की प्रथम डोज से शेष उन सभी लोगों को पहली डोज लगवाने के लिए सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित व जागरूक कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिनको कोविड-19 वैक्सीनेशन की एक भी डोज नहीं लगी है और पूर्णता स्वस्थ हैं उन सभी को पहली डोज लगवाने के लिए घर घर पहुंच कर प्रेरित किया जा रहा है एवं उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए शपथ दिलाई जा रही है व मास्क लगाने के लिए, सामाजिक दूरी, कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
कोविड-19 टीकाकरण से कोई परिवार वंचित न रह जाए। इसके लिए मेडिकल एवं नगरीय निकाय घर-घर सर्वे का कार्य कर रही हैं। सर्वे में 18 वर्ष से ऊपर के जो लोग टीकाकरण से शेष रह गए हैं, उन्हें जागरुक किया जा रहा है। जिससे वह इस महाअभियान में शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपना सहयोग दे सकें। टीकाकरण के प्रति भ्रमित होकर लोग संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं। इसके लिए विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों व विभिन्न कार्यालयों पर भी टीकाकरण सत्र का आयोजन शुरू किया गया। जिससे काफी हद तक लोगों को उनके कार्य स्थल पर ही टीकाकरण किया जा चुका है। सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं की मदद से जिले के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अथक प्रयास से नि:शक्तजन, वृद्धजन जो टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं, टीकाकरण से वंचित नहीं रह सकेंगे। संभावित तीसरी लहर से पूर्व जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण होकर कोई व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा।