गुर्जर प्रतिहार वंश ने अरब के इस्लामिक आक्रांताओं से 300 वर्षों तक धर्म और संस्कृति की रक्षा की : गुर्जर

भिण्ड, 09 सितम्बर। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा नाथू बाबा मन्दिर मेहगांव में अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस, गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन सदस्य मुकेश गुर्जर छुन्ना ने कहा कि गुर्जर प्रतिहार वंश ने अरब के इस्लामिक आक्रांताओं से 300 वर्षों तक धर्म और संस्कृति की रक्षा की। भारत के इतिहास में गुर्जर प्रतिहार वंश के योगदान को एक षडय़ंत्र के तहत दबाया गया है। आज के नौजवान बच्चे बहुत मेहनत करके अपने इतिहास को खोज करके ला रहे हैं। गुर्जर समाज के हर गांव में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति लगाने व चौक नामकरण करने की मोहिम शुरू हो तभी समाज में एकजुटता और जागृति आएगी। इस अवसर पर विसंबर सिंह, अजमेर सिंह एडवोकेट, इन्द्रभान सिंह, कल्याण सिंह, उदय सिंह, रामवीर सिंह, राजेश सिंह, जय गुर्जर, लाखन सिंह, रिंकू, सतेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, मनीष शिवहरे आदि मौजूद रहे।