ट्रैक्टर-बाईक की भिड़न्त में युवक की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 07 जून। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत छीमका गांव के पास रात्रि में ट्रेक्टर एवं बाईक की भिण्ड में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304ए का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रधुम्न उर्फ रामू पुत्र श्रीकृष्ण सोनी निवासी बड़ा बाजार जैन मन्दिर के बगल से वार्ड क्र.10 गोहद मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.व्ही.4907 से मंगलवार-बुधवार की रात्रि करीब एक बजे के लगभग छीमका गांव से आगे ग्वालियर रोड पर स्थित गिल ढाबा से कार्य करके गोहद चौराहा की ओर अपने घर गोहद आ रहे थे। तभी रास्ते में छीमका पुल के पास बगैर नंबर का पावर टेक (एस्कोर्ट) कंपनी का ट्रेक्टर जिसका चेसिस क्र. टी.053625929 एचएल, इंजन क्र. ई3706525 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए प्रधुम्न सोनी की बाईक में टक्कर मार दी, जिससे उसे कई गंभीर चोटें आई। रात्रि में ही गोहद चौराहा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने प्रधुम्न सोनी को मृत घोषित कर दिया एवं परिजनों को सूचित कर सुबह शव का परीक्षण कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया, जिसके उपरांत परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक प्रदुम्न सोनी अपने माता-पिता, भाई-बहनों साथ रहता था, वह परिवार में अकेला कमाने व्यक्ति वाला था। प्रधुम्न की मृत्यु से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।