वर्षों से जमे अधिकारी-कर्मचारियों को बदला जाएं : गुर्जर

भिण्ड, 07 जून। राजस्व तहसील मौ क्षेत्रांतर्गत विभिन्न शासकीय कार्यालयों में वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल अन्यत्र जगह पर स्थानानंत्रित किए जाने की मांग किसान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सिंह गुर्जर ने मुख्य चुनाव आयोग और मप्र शासन व प्रशासन से की है।
उल्लेखनीय है कि मौ तहसील स्तर पर संचालित सरकारी कार्यालयों में लम्बे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के नेताओं से मधुर संबंध बन गए हैं, जो आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को प्रभावित करेंगे। इसलिए ऐसे अमले को शासन तुरंत अन्य जगह स्थानांतरित करे, तभी निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सकेंगे।