विश्व पर्यावरण दिवस पर शपथ लेकर लगाए पौधे

भिण्ड, 05 जून। नगर परिषद फूफ और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ स्टाफ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया, साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली। नगर परिषद सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर और बीएमओ डॉ. सिद्धार्थ सिंह चौहान ने समस्त स्टाफ को शपथ दिलवाई।
सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर शपथ दिलवाते हुए कहा कि इस विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी पर्यावरण की रक्षा और सुधार हेतु प्रयासरत रहेंगे और अपने परिवार तथा समुदाय को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और पेड़ लगाने के लिए जागरुक करेंगे तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ऊर्जा संरक्षण उपायों को अपनाते हुए पानी के संरक्षण के नियमों का पालन करेंगे।
वहीं बीएमओ सिद्धार्थ सिंह चौहान ने समस्त स्टाफ को शपथ दिलवाते हुए कहा कि इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुएं जैसे पॉलीथिन, प्लास्टिक के थैले, पानी की बोतल का उपयोग पूर्णता बंद करें और सभी पौधारोपण करने का संकल्प लें, स्वयं पेड़ लगाएं और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर फूफ स्वास्थ्य विभाग की सभी महिला चिकित्सक, नगर परिषद उपाध्यक्ष दुर्गासिंह राजावत, पार्षद राकेश राजावत, पार्षद महेन्द्र जैन, रानू शर्मा, मोहित भदौरिया, नीरू बघेल उपस्थित रहे।