गोरमी में पार्षद पति ने घर-घर जाकर भरवाए लाडली बहना योजना के फार्म

भिण्ड, 03 जून। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना घर-घर तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद गोरमी के कर्मचारियों तथा पार्षदों ने कमर कस ली है। नगर परिषद के कर्मचारी सोनू जैन, पार्षद पिंकी के पति धर्मेन्द्र उर्फ अंगा यादव ने नगर के वार्ड क्र.12 में घर-घर जाकर लाडली बहना योजना के फार्म भरवाए और लोगों को इस योजना के बारे में जागरुक किया। वहीं धर्मेन्द्र उर्फ अंगा यादव ने वार्ड क्र.12 में घर-घर जाकर योजना का लाभ लेने के लिए कहा।
मौ में लाड़ली बहना योजना के साढ़े तीन हजार आवेदन पत्र स्वीकृत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाड़ली बहना योजना के तहत मौ के शहरी वार्डों में कैम्प आयोजित कर महिलाओं से लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरवाए गए। आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा आवेदनों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गई है। लाड़ली बहनों के हित में चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए भाजपा मण्डल मौ के अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सहृदय धन्यवाद दिया है।