हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं : दुबे

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 03 जून। मप्र सामाजिक न्याय विभाग भिण्ड के निर्देशन में एमपीव्हीएचए के समन्वय में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था चौ. रूपनारायण दुबे समाज कल्याण समिति द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ‘हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं’ विषय को लेकर शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय भवन भिण्ड में किया गया। जिसमें रेखा शाक्य कहा कि तंबाकू का सेवन करने से आधी उपयोगकर्ता की मृत्यू समय से पहले और लगभग 12 लाख मौतें परोक्ष धूम्रपान से होती है और मप्र में प्रति वर्ष लगभग 13 से 14 लाख लोगों की मौत होती है।
समाजसेवी एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य सुनील दुबे ने कहा कि विश्व में बड़ी संख्या में तंबाकू सेवन करने वाले लोगों के लिए तंबाकू की खेती वृहद स्तर पर की जाती है। जिस वजह से तंबाकू की खेती और उत्पादन हमें दीर्ध कालिक, वैश्विक परिस्थिति तक नुकसान और जलवायु परिवर्तन की ओर से जाते ही कृषि और खाद सुरक्षा को प्रभावित करती है। इसलिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 का अभियान तंबाकू के वजाय स्थाई खाद्य फसलों की खेती करने पर केन्द्रित है। इसलिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस सफलता उन सरकारों की संस्था होगी जो तंबाकू की खेती पर सब्सिडी समाप्त करने का संकल्प लेती हैं, इसलिए हमें न केवल तंबाकू की खेती करने वाले किसानों के शोषक से किसानों ओर उनके परिवारों के स्वास्थ व कल्याण की रक्षा करने की आवश्यकता है।
सोमेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें भारतीय तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के प्रभावी कियान्वत और तंबाकू के उत्पादन में कमी के माध्यम में किशोरों और युवाओं को तंबाकू आपदा से बचाना है। साथ ही उन उद्योगों के साथ कोई समझोता नहीं होना चाहिए जो नागरिकों के स्वास्थ के साथ हानिकारक हैं और तंबाकू उत्पादों को प्रोत्साहन, प्रायोजन एवं उन्हें बझ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में अंकित दुबे, शक्तिमान शुक्ला, प्रियांशू यादव, प्रिंस चौहान, आर्यन, श्रृद्धा आदि उपस्थित रहे।