शौंचालय की खराब गुणवत्ता को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

शौंचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

भिण्ड, 03 जून। नगरीय क्षेत्र मालनपुर में बनाए जा रहे शौंचालय निर्माण में माकपा नेता ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को सीएमओ में मनोज कुमार शर्मा को ज्ञापन देते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
माकापा नेता वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि वार्ड क्र.छह कुशवाह कॉलोनी में शौंचालय के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, लोगों को दो हजार रुपए की रसीद जा रही है। ऊपर से ठेकेदार द्वारा बनाए गए शौंचालय की गुणवत्ता ठीक नहीं है। कंक्रीट में केवल दो बोरी सीमेंट, 600 ईंट हैं। 25 फिट रहटा लगाया जा रहा है, शौचालय बनाने के लिए मात्र सात से आठ हजार रुपए का मटेरियल लगा रहे हैं। जबकि शासन से दोगुने रुपए स्वीकृत हो रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में माकपा पार्टी के क्षेत्रीय सचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, किसान सभा के जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा, जिला सदस्य हरगोविन्द जाटव, श्रीलाल महापौर, रामगोपाल बाल्मीकि, पल्लीवासल, रणवीर सिंह कुशवाह, महाराज सिंह, विमला देवी, बदामी बाई, राजकुमारी गोस्वामी, आशा बाथम, भारती देवी, नीतू बाथम, ममता श्रीवास, लक्ष्मी जाटव आदि लोग मौजूद रहे।