थाना प्रभारी के तबादले से कस्बे में मायूसी का माहोल

अपनी कार्यशैली से कस्बे सहित थाना क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे शर्मा

भिण्ड, 03 जून। मेहगांव थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा के स्थानांतरण ऊमरी की खबर से कस्बे के लोगों में मायूसी का माहोल नजर आया। शर्मा के कार्यकाल में कस्बे की यातायात व्यवस्था से लेकर आफिस वर्क तक हुए बदलाव से आमजन ने संतोष की सांस ली।
ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-रात भ्रमण करते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने एवं जुआ-सट्टा जैसे कार्यों पर अंकुश लगाने मात्र से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी घटनाओं पर अंकुश लगा, जिससे चोरी जैसी बारदात में कमी आई, पुलिस की सघन चैकिंग सक्रियता से अपराधों में कमी होकर अपराधियों में पुलिस का खौफ कामय होने से आमजन ने राहत की सांस ली थी। लंबे समय से वारंटियों को पुलिस ने जेल का रास्ता दिखा दिया, अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। वहीं मेहगांव कस्बा क्षेत्र में हाइवे से लेकर मौ रोड हाट बाजार में लगातार गस्त की सक्रियता के चलते मौ रोड पर लगने वाले जाम के हालात से राहत नजर आर्ई। भिण्ड-ग्वालियर तिराहे पर चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को लगातार समझाइश देते रहने से यातायात में सुधार नजर आया, बस ड्राइवर व कंडक्टर, ट्रक व डंपर चालकों को सख्ती से हिदायत के परिणामस्वरूप कोई वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से डरते हुए वाहनों को उचित जगह पर रोकने में ही अपनी भलाई समझते थे। थाना क्षेत्र के हालातों में शनै शनै सुधार में बदलाव होता नजर आ रहा था, जिसमें क्षेत्र के लोग खुश नजर आ रहे थे। किंतु ऐसे में थाना प्रभारी के तबादले की खबर आ गई।