मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन आज

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास: नंदू

भिण्ड, 29 अप्रैल। भिण्ड ब्लॉक के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि ग्राम पंचायत डिड़ी में ई-केवाईसी व आवेदन निरंतर भरे जा रहे हैं। भिण्ड जिला के सीएम फेलो वेदांत चौधरी के सतत् मार्गदर्शन व निर्देशन में सभी ब्लॉकों के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ई-केवाईसी व आवेदन भरने के लिए गांव गांव जा रहे हैं और अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस योजना से प्रदेश की महिलाओं का आत्मविश्वास और बढ़ेगा। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 प्रारंभ की गई है। 23 से 60 महिला हितग्राहियों के समग्र आईडी में ई-केवाईसी के साथ-साथ पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन करने हेतु कैम्प का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, जिसमे ग्राम पंचायत डिड़ी में एक हजार से अधिक महिलाओं की ई-केवाईसी व आठ सैकड़ा से अधिक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन भरें जा चुके हैं। साथ ही ग्रामीणजनों को इस योजना के बारे में जागरूक करते हुए बताया यह पूर्णता नि:शुल्क है, राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन, सीएससी कियोक्स, स्वयं के द्वारा पोर्टल पर कर सकते हैं। दस्तावेजों में समग्र आईडी, आधार कार्ड, समग्र से लिंक मोबाइल नंबर, सहायता के लिए 07552700800 पर कॉल कर सकते हंै। आवेदन की अंतिम तिथि निकट आ रही है इसलिए आप सभी बहनें जल्द से जल्द ई केवाईसी करा कर अपना आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें।
ई-केवाईसी आवेदन करने वालों में ग्राम सचिव सुधीर कुशवाहा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजेन्द्री शर्मा व शकुंतला, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू, बीएलओ राजेश यादव, आशा कार्यकर्ता, जन अभियान परिषद से संबद्ध ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य व नेहरू युवा केन्द्र संगठन से संबद्ध सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल के सक्रिय सदस्यों में आकाश शर्मा, दीपक यादव, अमन यादव, मनीष यादव, विशाल यादव, शिवम् यादव, शौर्य दल के सदस्य आदि ग्रामीणजनों का विशेष सहयोग हो रहा है।