संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 29 अप्रैल। जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ संविदा कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर संपूर्ण मप्र के कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं।
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अरेले ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 600 से अधिक कर्मचारी 18 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन विभाग के किसी भी अधिकारी अथवा शासन-प्रशासन द्वारा आज तक उनकी सुध नहीं ली गई है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है एवं आगामी समय मे भोपाल में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। पांच जून 2018 की नीति लागू किए जाने, निष्काशितों की वापसी सहित नियमितीकरण की मांग कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में अरुण भदौरिया, पूजा शर्मा, डॉ. शिवेन्द्र सिंह, गौरव बाथम, अजय भदौरिया, डॉ. जितेन्द्र भटेले, अवनीश दैपुरिया आदि कर्मचारी शामिल थे।