नगर पालिका में बाबू को पकडऩे गई लोकायुक्त टीम पर हुआ हमला
भिण्ड, 29 अप्रैल। लोकायुक्त टीम ने नामांतरण शाखा में तैनात बाबू ने नामांतरण किए जाने के एक लाख की रिश्वत मांगी थी। यह राशि को लेकर आवेदक से 55 हजार की राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए बाबू के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है, तभी कुछ लोगों ने लोकायुक्त पुलिस के साथ झूमा झटकी करते हुए हाथापाई भी कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना नगर पालिका में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार भिण्ड शहर के निवासी विपिन जैन की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम नगर पालिका के बाबू अजय राजावत को पकडऩे पहुंची थी। लोकायुक्त की टीम द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विपिन जैन ने लोकायुक्त में इस बात की शिकायत की थी कि उनके मकान के नामांतरण के बदले में नगर पालिका में पदस्थ बाबू अजय राजावत द्वारा एक लाख रुपए की मांग की जा रही है, जिस पर 55 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। लोकायुक्त टीम ने योजना अनुसार फरियादी विपिन जैन द्वारा रिश्वत की रकम दिए जाते ही लोकायुक्त ने बाबू अजय राजावत को रंगे हाथों पकड़ लिया। 55 हजार की रिश्वत ले रहे नगर पालिका के बाबू अजय राजावत को जब लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो नगर पालिका के अंदर मौजूद लोगों ने लोकायुक्त की टीम को घर लिया और बाबू के आसपास मौजूद लोगों ने लोकायुक्त डीएसपी से हाथापाई की। आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया गया। हाथापाई और रिश्वत के आरोपी को छुड़ाने के प्रयास की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सिविल ड्रेस में होने की वजह से किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बाबू को जो लोग पकडक़र ले जा रहे हैं वह लोकायुक्त टीम के सदस्य हैं। यही वजह रही कि लोकायुक्त की टीम के साथ मारपीट कर दी गई। हाथापाई के बावजूद डीएसपी ने आरोपी को नहीं छोड़ा। फिलहाल लोकायुक्त की टीम मामले में आगे की जांच कर रही है।
मारपीट करने वालों पर होगी कार्रवाई
लोकायुक्त डीएसपी राघवेन्द्र ऋषि ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने लोकायुक्त टीम के साथ मारपीट की, उनकी पहिचान होते ही कार्रवाई की जाएगी।