पूर्व विधायक ने ग्राम नदना में नवीन पेयजल टंकी निर्माण का किया भूमिपूजन
भिण्ड, 29 अप्रैल। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि लहर के कार्यकर्ताओं पर किसी भी प्रकार की दमनकारी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार है, हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि लहर में मोहनलाल झा का जो मकान क्षतिग्रस्त किया गया है, वह नेता प्रतिपक्ष के इशारे पर और सत्ता और संगठन ने इसको संज्ञान में लाकर कार्रवाई की। जिसके लिए मैं लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता से की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं लहार प्रभारी आशुतोष तिवारी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। यह बात उन्होंने मिहोना तहसील के ग्राम नदना में नवीन पेयजल टंकी के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन के अवसर पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह राजावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नन अध्यक्ष संतोष बैहरे एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरिबाबू निराला मंचासीन थे।
पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि मिशन 2023 में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक है, हम सब एकजुट होकर पार्टी का विधायक बनाकर लहर को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जुड़े और कांग्रेस की दमनकारी नीति को उखाड़ फेंक कर हर बूथ पर भाजपा का परचम फहराने के लिए कार्यकर्ता अपनी कमर कस के तैयार रहें। ग्राम पंचायत नदना में पेयजल समस्या काफी समय से हो रही थी राज्य सरकार द्वारा पानी की टंकी निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई थी जिस का भूमि पूजन पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पूजा अर्चना के साथ किस की शुरुआत की। पानी की टंकी होने से पूरे ग्राम पंचायत के लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत नदना की सरपंच रामादेवी और सरपंच प्रतिनिध रामकुमार सिंह राजावत ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व सरपंच परमाल सिंह, रुद्रप्रताप सिंह चौहान, अजय सिंह राजावत, कल्लू दीक्षित, लल्लूसिंह राजावत, पंकज सिंह राजावत, सुरवन सिंह तोमर, रिंकू सिंह तोमर, हरनाम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामराज सिंह, डॉ. लक्ष्मी बाबा, अरविंद कर्ण, अमर सिंह बघेल, रामरूप सिंह, शिवसिंह भदौरिया, शिवमंगल सिंह, रामगोपाल बघेल, श्याम सिंह, कप्तान सिंह, चिंटू भाई, कल्लू आदि मौजूद थे।