भिण्ड, 29 अप्रैल। शहर के अग्रणी महाविद्यालय शा. एमजेएस कॉलेज में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल के निर्देशन में वोटर कार्ड बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यालय भिण्ड से राकेश शर्मा ने छात्रों को मतदाता कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बड़े सरल तरीके बताए, साथ ही वोटर कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज जमा किए। शर्मा ने बताया कि वोटर कार्ड हेतु माता-पिता या परिवार के किसी सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं कक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो आवश्यक हैं। इस मौके पर प्रो. रविकांत, डॉ. कमला नरवरिया, लेफ्टिनेंट प्रभा तिवारी, समाजसेवी राहुल एवं कई प्रोफेसर मौजूद रहे।
प्रो रविकांत ने बोट का महत्व समझाते हुए कहा कि निर्वाचन, लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके द्वारा जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनती है। चुनाव द्वारा ही आधुनिक लोकतंत्रों के लोग विधायिका के विभिन्न पदों पर आसीन होने के लिए व्यक्तियों को चुनते हैं। इस अवसर पर एनसीसी एवं एनएसएस कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।