भिण्ड, 27 अप्रैल। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत नया जैन मन्दिर के परिसर में खड़े डंपर को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रघुवर सिंह पुत्र शिवशरन सिंह भदौरिया निवासी ग्राम बरही ने पुलिस को बताया कि गत छह मार्च होली वाले दिन उसने अपना डंपर क्र. आर.जे.11 जी.बी.7653 को नया जैन मन्दिर के परिसर में पुल्ली तोमर के घर के पास खड़ा कर दिया था और अपने घर चला गया था, जब दूसरे दिन बापिस आकर देखा तो डंपर नहीं मिला, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है।