भिण्ड, 27 अप्रैल। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर रोड स्थित बिरखड़ी गेट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक प्रौढ़ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गिर्राज पुत्र लखपति जाटव उम्र 43 साल निवासी ग्राम बिरखड़ी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात्रि में उसका बड़ा भाई अशोक जाटव उम्र 46 साल पैदल कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड स्थित बिरखड़ी गेट के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।