आधार पंजीयन हेतु निर्धारित से अधिक शुल्क मांगने पर कार्रवाई

कलेक्टर ने सुपर वाईजर को ब्लेकलिस्ट करने हेतु भोपाल को लिखा पत्र

भिण्ड, 03 सितम्बर। अनुविभागीय अधिकारी कृषि विभाग अनुविभाग भिण्ड अन्तर्गत पंजीयन का कार्य कर रहे सुपर वाईजर जाखिर खान द्वारा आधार पंजीयन कार्य के लिए नागरिकों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि मांगने एवं अभद्र व्यवहार करने पर एमपीएसईडीसी भोपाल को इनेक्टिव/ब्लैकलिस्ट करने के लिए पत्र लिखा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नोडल अधिकारी आधार एमपीएसईडीसी भोपाल को पत्र लिखकर कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग भिण्ड अन्तर्गत आधार पंजीयन का कार्य कर रहे सुपरवाईजर जाखिर खान, मशीन नम्बर 32077 मोबाइल नम्बर 9888146744, आधार नम्बर 806659680459, सुपरवाईजर सार्टिफिकेट नम्बर एनएस 122913 द्वारा आधार पंजीयन हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिए जाने एवं नागरिकों से अभद्र व्यवहार करने संबंधी न्यूज पेपर एवं वीडियो के आधार पर निर्धारित नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके खिलाफ इलेक्टिव/ ब्लैकलिस्ट करने हेतु पत्र लिखा है।

यह था मामला :

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आधार केन्द्र अनुविभागीय कृषि अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड भिण्ड कार्यालय इटावा रोड पर वर्तमान परिवेश में वहां तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर सरेराह रिश्वत लेकर आधार कार्ड बना रहा है, और जो रिश्वत नहीं देता उसका आधार कार्ड न बनाने की धमकी भी देता है। जब एक हितग्राही ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया तो वह उस वीडियो में स्पष्ट बोलता नजर आ रहा है कि बना लो मेरा वीडियो कौन मेरा क्या बिगाड़ लेगा, तुम भिण्ड कलेक्टर से भी शिकायत कर आओ, नहीं हो तो हम तुम्हारे साथ कलेक्ट्रेट चलते हैं, करवा दो मुझ पर कार्रवाई हम तुमको मान जाएगें, इस प्रकार के शब्द एक रिश्वतखोर ऑपरेटर बोल रहा है, तो समझो आधार कार्ड बनवाने में कितने रुपए प्रत्येक व्यक्ति से लेता होगा यह महाशय। बेचारा गरीब बृजेन्द्र दुखी होकर आधार कार्ड से भगा दिया गया, उसका आधार कार्ड नहीं बना, उसने अपने साथ हुए दुव्र्यवहार की कहानी मीडिया को बताई।

इनका कहना है:

सदारीपुरा से एक हितग्राही जब अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए इस आधार कार्ड केन्द्र पर गया तो वहाँ पदस्थ्य ऑपरेटर के द्वारा रिश्वत के तौर पर 200 रूपये माँगें गये, जब हितग्राही बृजेन्द्र ने देने से इंकार करते हुये कहा कि शासन के द्वारा जो भी राशि निर्धारित की गई हो वही लीजिए साहब, उल्टा सीधी रिश्वत क्यों माँग रहे हो तो ऑपरेटर बोला कि हमको 200 रूपये चाहिए यदि तुम्हारे पास न हो तो तुम्हारा आधार हम नहीं बना सकते।
बृजेन्द्र, निवासी सदारीपुरा