प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत निर्धन एवं गरीब वर्ग को मिलेगा योजना का लाभ
भिण्ड, 03 सितम्बर। जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निर्धन एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा रहे है। इस हेतु कैंपों का आयोजन ग्राम पंचायत वार्डो में किया गया है। उपभोक्ता अपने आधार कार्ड, बैंक खाता लेकर निर्धारित तारीख को कैंपों में पहुंचकर अपना केवाईसी करवाएं और अपना गैस कनेक्शन चूल्हा एवं सिलेंडर नि:शुल्क प्राप्त करें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय हेतु तीन से दस सितंबर तक कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत चार सितंबर को केशवगढ़, रोहनी, चंदावली, व्यापर, वेशपुरा, उदी, खड़ेरी, शुक्लपुरा, अहरौली घाट, यदुनाथ नगर, समीर नगर, परा, रतनपुरा, सुजावलपुरा, अड़ोखर, बड़ेरापुरा, बड़ेरा खोड़, चंदावली, हमीरपुरा, जगन्नाथ पुरा, भारौली रोड, विश्वारी, थनूपुरा, लोहचरा, देहगांव, गुरियांची, जमदारा, सीकरी, लालपुरा, नकारा, रेमजा, मायर, केदारपुरा, मेघपुरा, देपरा, मुरलीपुरा, गढूपुरा, डिड़ी, दीनपुरा, चांसड़, रेंका, भगोरा, गिजुर्रा, चिलोंगा, परियाया, बिजोरा, कोंहार, पिपरोली, कुठोंदा, यदुनाथ सिंह का पुरा, नुन्हाटा, सिकहाटा, भोनपुरा, नहारा, सराया, गोहद नगर पालिका, भगवासा, बड़ेरा, चुरायापुरा, हिन्दूपुरा, सोनेलाल का पुरा, शिक्षक कॉलौनी में नि:शुल्क गैस कनेक्शन हेतु कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। पांच सितंबर को मडोरी, सींगपुरा, टोला, खुर्द, कुरथर, रकारा, गड़ेर, चोम्हों, अहरोली काली, माधोगंज हाट, मनकमेश्वर मंदिर, दावनी, रोनी, धनोरा, चंदपुरा, मेहरा, दानीपुरा, मेहदवा, इंदुर्खी, काशीपुरा, आर्यनगर, बगियापुरा, बोनापुरा, उमरेला, रतवा, जमदारा, रोन, लहार, मिहोना, मानगढ़, चंदावली, मेहदवा, सोनी, सोनेलाल का पुरा, रोहलीपुरा, पाली, चांचड, नरीपुरा, पिड़ोरा, महादेव पुरा, भगवासी, अहेती, कनकूरा, जखमोली, टेहनगुर, डूगरपुरा, भजाई, गोहदी, धमसा, आलोरी, बोरेष्वर कल्याणपुरा, भगतुआ पुरा, सुभाष नगर, रतनूपुरा, चरथर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन हेतु कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार 6 सितम्बर को अजनार, परियाया, दोहरे, बेलमा, गेथरी, रतनपुरा, खरिका, निवारी, अंगदपुरा, गोरी रोड, खटीक खाना, झांसी मोहल्ला, छान, पीपरी, बवनपुरा, अमायन, परघाना, पिपरौआ, गोरई, ररूआ, तुलकपुरा, लश्कर रोड, असनेट, अंतियन, खुर्द, देहगांव, गुहीसर, लपवाहा, सिकारपुरा, जगनपुरा, खेरा, हिृदेय का पुरा, कुसमरिया, हीरापुरा, उदनखेड़ा, पाली, पावई, सकराया, गजना, तोर का पुरा, सोनी, सरूपुरा, दुल्हागन, गजना, सकराया, कनावर, चंदोखर, लोधे की पाली, राय की पाली, बलारपुरा, जमोरा, जलपुरी, खटीक खाना, कलियाण पुरा, कचोंगरा में नि:शुल्क गैस कनेक्शन हेतु कैम्प आयोजित किये जाएंगे। 7 सितम्बर को श्यामपुरा, कटगरा, सीकरी, गांगेपुरा, साहपुरा, चडऱौआ, सलीमपुर, खिपोना, बिंडवा, झांसी मोहल्ला, हाउसिंग कॉलौनी, नई आवादी, धौरका, जाखोली, रिनिया, गहेली, कनाथर, सिरसी, रोन, बिरखड़ी, जेतपुरा मढ़ी, जामना रोड, सुरघान, जैतपुरा गुढ़ा, भाकोटी, छैकुरी, पचोखरा, नदना, गढ़ा, कोध, मधैया, मेहराखुर्द, अकलोनी, जवासा, मोधना, चोम्हों, सींगपुरा, मटघना, उदन्नपुरा, सायना, रनूपुरा, नीमगांव, भीमपुरा, पाली, तोर का पुरा, परसोना, सर्वा, तुकेड़ा, नोनेरा, खरिका निवारी, कुरथरा, हरवंश की खोड़, मातादीन का पुरा में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
आठ सितंबर को प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत सुन्दरपुरा, ररी, हलुआपुरा, खूजा, परा, कुरगांव, कदोरा, नावली हार, बलारपुरा, रेडियो ऑफिस, बगला बाजार, सुभाषनगर, डेरी मोहल्ला, गायत्री नगर, पठान मोहल्ला, सायना, रनूपुरा, बरासों, चचाई, कुरतला, टेकरी, इटावा रोड, पचोखरा, गांध, दमनापुरा, रायपुरा, बोनापुरा, लारोल, भीमनगर, मेहदोली, देहरा, अंगदपुरा, नावली हार, फूप, बख्शीपुरा, जाजेपुरा, पुर, महापुर, ऐतहार, भदाकुर, सांकरी, नाहरा, खरिका, छीमका, नावली, बूटी कुईया, जलुआ पुरा, जमसारा, आकोन, दीनपुरा, हीरालाल का पुरा, रछेड़ी नि:शुल्क गैस कनेक्षन हेतु कैम्प आयोजित किए जाएंगे। 9 सितम्बर को बड़ोखरी, छिड़ी, लपवाहा, वार्ड क्र.2,5,12 आलमपुर, परसोदा, कदोरा, नावली हार, बलारपुरा, इटावा रोड, मधुवन कॉलौनी, कुशवाह कॉलौनी, खिल्ली, धर्मपुरा, रावतपुरा, खुर्द, अधियारी खुर्द, रमपुरा, लालपुरा, शास्त्रीनगर ए ब्लॉक, नोधा, बसंतपुरा, बराहा, उदोतपुरा, चांदोख, चिकनी खोड़, प्रतापपुरा, रायपुरा, मेवाराम पुरा, खिपोना, हुलापुरा, भगवासी, अहेती, गुरजा का पुरा, गांधी नगर, भरतगढ़, सपाड़, समन्ना, बारा खुर्द, नखलोली, गोहदूपुरा, सुरपुरा, जामपुरा, अतरसूमा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत कैम्प लगाए जाएंगे। 10 सितम्बर को काथा, बिजोरा, केथा, टेड़ा, मोहनपुरा, बड़ोखरी, खेरी, खिपोना, रमटा, बस स्टेण्ड, शास्त्रीनगर, भीमनगर, दुर्गापुर, बसंतपुरा, बघेड़ी, सिरसी, कमनपुरा, पिपरोली, बी ब्लॉक, मूरतपुरा, रायपुरा, लारोल, अंतियनपुरा, असनेहट, लिधौरा, असोखर, उदन्नपुरा, मठीपुरा, बिण्डवा, सपाड़, समन्ना, रामगढ़, रायपुरा, कचोंगरा, मगदपुरा, रानी विरगवां, चासड़, डिड़ी, किशन की गढिय़ा, मृगपुरा, रजपुरा, पिथनपुरा अतरसूमा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत कैम्प लगाए जाएंगे।