जलियांवाला बाग का बलिदान हर भारतीय को ताकत देता है : पाठक

भिण्ड, 13 अप्रैल। जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की 104वी बरसी पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने जलियावाला बाग हत्याकाण्ड में शहीद हुए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की एवं कहा कि उनका साहस, वीरता और बलिदान हर भारतीय को ताकत देता है। देश के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन काले दिन के रूप में दर्ज है, वह साल 1919 का 13 अप्रैल का दिन था, जब जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज हुक्मरान जनरल डायर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं एवं पंजाब के अमृतसर जिले में ऐतिहासिक स्वर्ण मन्दिर के नजदीक जलियांवाला बाग नाम के इस बगीचे में अंग्रेजों की गोलीबारी से घबराई बहुत सी औरतें अपने बच्चों को लेकर जान बचाने के लिए कुएं में कूद गईं। बाहर निकलने का रास्ता संकरा होने के कारण बहुत से लोग भगदड़ में कुचले गए और हजारों लोग गोलियों की चपेट में आए।
पाठक ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से मां भारती की स्वतंत्रता के लिए जलियांवाला बाग नरसंहार में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों का राष्ट्र के प्रति उनका सर्वोच्च बलिदान हमें सदैव मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।